BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 जुलाई, 2004 को 12:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोरेन मामले पर विपक्ष का हंगामा
शिबू सोरेन
वारंट जारी होने के बाद से ही शिबू सोरेन का अता-पता नहीं है
केंद्रीय कोयला मंत्री शिबू सोरेन के मामले में संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और दोनों की सदनों में बैठक दो बार स्थगित होने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

शिबू सोरेन के मामले को लेकर संसद में विपक्ष के हंगामे का यह तीसरा दिन था.

झारखंड मुक्ति मोर्चो के नेता और केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के ख़िलाफ़ एक 30 साल पुराने हत्या के मामले में ग़ैरज़मानती वारंट जारी किया गया है.

विपक्ष की मांग है कि इस मामले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ख़ुद संसद में आकर इस मामले पर बयान दें.

उधर संसदीय कार्यमंत्री ग़ुलामनबी आज़ाद ने कह दिया है कि जब तक अपराध साबित नहीं हो जाता उनको दोषी मानने का सवाल ही नहीं है.

उल्लेखनीय है कि ग़ैरजमानती वारंट जारी होने के बाद से शिबू सोरेन सार्वजनिक रुप से कहीं दिखाई नहीं पड़े हैं और झारखंड से पुलिस की टीम उनकी तलाश में दिल्ली भी आई हुई है.

सोमवार को उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को छुट्टी की अर्ज़ी दी थी.

उधर उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी दे रखी है.

गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई हो नहीं सकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>