|
सोरेन मामले पर विपक्ष का हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय कोयला मंत्री शिबू सोरेन के मामले में संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और दोनों की सदनों में बैठक दो बार स्थगित होने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. शिबू सोरेन के मामले को लेकर संसद में विपक्ष के हंगामे का यह तीसरा दिन था. झारखंड मुक्ति मोर्चो के नेता और केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के ख़िलाफ़ एक 30 साल पुराने हत्या के मामले में ग़ैरज़मानती वारंट जारी किया गया है. विपक्ष की मांग है कि इस मामले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ख़ुद संसद में आकर इस मामले पर बयान दें. उधर संसदीय कार्यमंत्री ग़ुलामनबी आज़ाद ने कह दिया है कि जब तक अपराध साबित नहीं हो जाता उनको दोषी मानने का सवाल ही नहीं है. उल्लेखनीय है कि ग़ैरजमानती वारंट जारी होने के बाद से शिबू सोरेन सार्वजनिक रुप से कहीं दिखाई नहीं पड़े हैं और झारखंड से पुलिस की टीम उनकी तलाश में दिल्ली भी आई हुई है. सोमवार को उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को छुट्टी की अर्ज़ी दी थी. उधर उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी दे रखी है. गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई हो नहीं सकी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||