BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जुलाई, 2004 को 12:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिबू सोरेन का मामला गर्माया
शिबू सोरेन
तीस साल पुराने मामले में वारंट जारी हुए हैं
भारत के कोयला और खान मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता शिबू सोरेन के ख़िलाफ़ ग़ैरज़मानती वारंट और रविवार से उनके ग़ायब होने का विवाद बढ़ता जा रहा है.

मंगलवार को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा में इस मुद्दे को उठाया और सदन की कार्यवाही क़रीब बीस मिनट तक स्थगित करनी पड़ी.

भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना के सदस्यों ने शिबू सोरेन को बर्ख़ास्त करने की माँग की.

1975 में एक रैली में दस लोग मारे गए थे और शिबू सोरेन पर इसी मामले में ग़ैरज़मानती वारंट जारी किया गया है.

झारखंड की एक अदालत से शिबू सोरेन की गिरफ़्तारी के वारंट जारी होने के बाद से उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है और न ही वह सोमवार और मंगलवार को संसद में आए.

शिबू सोरेन के निजी स्टाफ़ का कहना है कि उन्हें गत रविवार सुबह दस बजे से नहीं देखा गया है.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने विपक्ष के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है और जब तक सोरेन के ख़िलाफ़ आरोप साबित नहीं हो जाते, तब तक वह निर्दोष हैं.

उधर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शिबू सोरेन के गिरफ़्तारी वारंट को चुनौती देने वाली एक याचिका राँची उच्च न्यायालय में दाख़िल की है और दलील दी है कि गिरफ़्तारी वारंट शिबू सोरेन को सौंपा ही नहीं गया.

याचिका में शिबू सोरेन की अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी भी दी गई थी जिस पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हुई.

इस बीच झारखंड से दो पुलिस अधिकारी शिबू सोरेन की गिरफ़्तारी के लिए मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>