|
श्रीलंका के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अपनी पहली भारत यात्रा पर दिल्ली पहुँच गए हैं. वे इस यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और अन्य भारतीय नेताओं से मिलेंगे. समाचार मिले हैं कि रविवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कई मंत्री उनसे मिल रहे हैं और भारतीय प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात सोमवार को होगी. माना जा रहा है कि उनकी इस यात्रा के दौरान श्रीलंका में सरकार और तमिल चरमपंथियों के बीच रुकी हुई शांति प्रक्रिया पर चर्चा होगी. इस साल अप्रैल से ये शांति प्रक्रिया रुकी हुई है. चरमपंथी नेता कर्नल करुणा के तमिल चरमपंथी संगठन एलटीटीई से अलग होने और फिर श्रीलंका की सेना के सहयोग से वहाँ से बच निकलने के कारण शांति प्रक्रिया रुकी हुई है. प्रधानमंत्री राजपक्षे की सरकार पहले ही भारत से अनुरोध कर चुकी है कि वह तमिल चरमपंथियों के साथ बातचीत में और सक्रिय भूमिका निभाए. भारत ने फ़िलहाल इस विषय में कोई हामी नहीं भरी है. इसके अलावा दोनो देशों के बीच आर्थिक सहयोग से संबंधित मुद्दो पर भी बात होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||