|
महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वरिष्ठ राजनेता महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. 58 वर्षीय राजपक्षे पिछली संसद में विपक्ष के नेता थे. राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंग ने राजपक्षे के नाम को स्वीकृति दी जिसके अगले दिन मंगलवार को उन्होंने नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. दो अप्रैल को हुए संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंग की अगुआई वाले यूनाइटेड पीपुल्स फ़्रीडम एलायंस को सबसे ज़्यादा सीटें मिली थी. इस गठबंधन को 225 में से 105 सीटें मिली हैं. स्थिर सरकार के गठन के लिए गठबंधन दूसरी समान विचारधारा वाली पार्टियों से बात कर रहा है. यूनाइटेड पीपुल्स फ़्रीडम एलायंस की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए तीन दावेदार सामने आए थे. राष्ट्रपति कुमारतुंग की पहली पसंद थे पूर्व विदेश मंत्री लक्ष्मण कदिरगमर. लेकिन गठबंधन में उनके नाम को लेकर विरोध के स्वर उभरने लगे. जिसके बाद राजपक्षे के नाम पर विचार शुरू हुआ. दूसरी ओर निवर्तमान प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने चेतावनी दी है कि सरकार की कमज़ोरी के कारण तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के साथ शांति वार्ता पर असर पड़ सकता है. एलटीटीई ने भी बयान जारी करके कहा है कि अगर उन्हें स्वशासन का अधिकार नहीं दिया गया तो वे दोबारा संघर्ष शुरू कर देंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||