|
एलटीटीई ने बागी कमांडर को चेतावनी दी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में तमिल टाइगर छापामारों ने धमकी दी है कि वे विद्रोही कमांडर कर्नल करुणा के क़ब्ज़े वाले इलाक़े को अपने नियंत्रण में लेने की कार्रवाई शुरू करेंगे. हालाँकि लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (एलटीटीई) के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा कि हिंसा के बिना ही ये कार्रवाई पूरी हो जाए. एलटीटीई के एक वरिष्ठ प्रवक्ता एसपी तमिलसेल्वन ने तमिलनेट वेबसाइट को बताया, "हमारा नेतृत्व कर्नल करुणा के क़ब्ज़े वाले इलाक़े को ख़ून-खराबे और छापामारों को नुक़सान के बिना अपने नियंत्रण में लेने के लिए सावधानी से क़दम उठा रहा है." ग़ौरतलब है कि कर्नल करुणा ने एलटीटीई में छापामारों के इलाक़े के पूर्वी भाग को प्रमुखता नहीं दिए जाने के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है. तमिलसेल्वन ने कर्नल करुणा को चेतावनी देते हुए कहा, "हमारे संगठन के नियमों को नहीं मान कर उन्होंने ख़ुद को एक ख़तरनाक स्थिति में ला खड़ा किया है." इससे पहले तमिल टाइगर छापामार कर्नल करुणा के इस आरोप का खंडन कर चुके हैं कि एलटीटीई देश में चुनावों के बाद युद्ध शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. उधर कर्नल करुणा ने बीबीसी को एक इंटरव्यू में बताया है कि एलटीटीई नेतृत्व से उनका अलग होना शांति के हित में है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||