|
श्रीलंका में आत्मघाती हमला, चार मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में प्रधानमंत्री के कार्यालय के पास एक थाने में बम धमाका हुआ है. पुलिस का कहना है कि ये बम धमाका एक महिला आत्मघाती हमलावर ने किया. इस महिला को पुलिस ने पकड़ लिया था और उससे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इस धमाके में कम से कम चार लोग मारे गए हैं इस घटना के बाद सबसे पहले शक तमिल चरमपंथियों पर हुआ लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि फ़िलहाल कई बातें स्पष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि ये स्पष्ट नहीं है कि क्या ये घटना जानबूझकर की गई? बीबीसी संवाददाता का ये भी कहना है कि फ़िलहाल कहा नहीं जा सकता कि क्या इस घटना का मकसद श्रीलंका की सरकार और तमिल चरमपंथियों के बीच चल रहे संघर्षविराम को ख़त्म करना था? हाल में तमिल चरमपंथी नेता कर्नल करुणा को भागने में श्रीलंका की सेना की मदद मिलने से तमिल चरमपंथी संगठना एलटीटीई के वरिष्ठ नेता नाराज़ हैं. उस समय एलटीटीई ने कहा था कि वह श्रीलंका की सेना के साथ बातचीत का बहिष्कार करेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||