|
सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इनमें शामिल हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और अरुण शौरी, बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती, फ़िल्म अभिनेत्री जया बच्चन, रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी और उद्योगपति ललित सूरी. शनिवार को लखनऊ में रिटर्निंग अधिकारी पीपी पांडे ने नतीजों की घोषणा की. अपने दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र ख़ारिज होने के कारण काँग्रेस ने चुनाव आयोग से गड़बड़ी की शिकायत की थी जिसके बाद ये नतीजे रोक दिए गए थे. बाद में आयोग ने मामला रिटर्निंग अधिकारी पर ही छोड़ दिया था. रिटर्निंग अधिकारी ने सक्षी पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना पहले वाला फ़ैसला क़ायम रखा. बाक़ी चुने गए उम्मीदवार हैं- सतीश सी मिश्र (बीएसपी), भगवती सिंह, रामनारायण साहू, नंद किशोर और कमाल अख़्तर (सभी समाजवादी पार्टी). दोबारा रद्द कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल और मदन मोहन शुक्ला ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे. चुनाव आयोग के आदेश के बाद चुनाव अधिकारी आरपी पांडेय ने दोनों उम्मीदवारों और अन्य उम्मीदवारों से बात की. इस बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि नामांकन रद्द करने के पुराने फ़ैसले को बदलने की ज़रुरत है. चुनाव अधिकारी के अनुसार मदन मोहन शुक्ला ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र नहीं दिए थे और हरेंद्र अग्रवाल ने आपराधिक मामलों से संबंधित फ़ॉर्म भरकर नहीं दिए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||