|
नामांकन पत्रों की दोबारा जाँच के आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वे कांग्रेस के उन दो उम्मीदावारों के नामांकन पत्रों की फिर जाँच करें जिनके नामांकन रद्द कर दिए गए थे. कांग्रेस उम्मीदवारों, मदन मोहन शुक्ला और हरिमोहन अग्रवाल के नामांकन को रद्द करते हुए चुनाव अधिकारी ने कहा था कि नामांकन पत्र में अधूरी जानकारी दी गई है. अब 24 जून को इन नामांकनों की दोबारा जाँच होगी. कांग्रेस नेताओं की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों पर रोक लगा दी थी. वहाँ से 11 सदस्यों का चुनाव होना है. कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि चुनाव अधिकारी ने उनके दो सदस्यों का नामांकन "असंवैधानिक ढंग से" रद्द कर दिया है. यदि चुनाव परिणाम नहीं रोके जाते तो उत्तरप्रदेश से सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होकर राज्यसभा में आ रहे थे. वहाँ से रिलायंस समूह के अनिल अंबानी, अभिनेत्री जया बच्चन, व्यवसायी ललित सूरी, अरुण शौरी और मायावती शामिल को राज्यसभा में चुनकर आना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||