|
झारखंड में बारूदी सुरंग का हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वी राज्य झारखंड में एक बारूदी सुरंग हमले में छह पुलिसकर्मी मारे गए हैं. झारखंड के पुलिस प्रमुख आरआर प्रसाद ने बताया है कि हमले के बाद एक पुलिसकर्मी लापता है. पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार रात को उस समय हुई जब एक पुलिस दल कुछ व्यापारियों को रानिया क़स्बे में छोड़कर वापस लौट रहा था. पुलिस प्रमुख प्रसाद ने बताया, "हमलावरों ने बारूदी सुरंग से विस्फोट किया और जब पुलिसकर्मी अपने वाहन से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे तो उन पर अंधाधुंध गोलिया चलाईं." पुलिस ने इस हमले के पीछे प्रतिबंधित विद्रोही संगठन पीपुल्स वॉर ग्रुप (पीडब्ल्यूजी) का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया. आंदोलन पीपुल्स वॉर ग्रुप एक सशस्त्र किसान आंदोलन है जिसके सदस्य कई राज्यों में सक्रिय हैं. इन विद्रोहियों पर आरोप लगाया जाता है कि वे बिहार में ज़मींदारों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं. इस गुट पर आरोप है कि उसने झारखंड में इसी साल अप्रैल में एक ऐसे ही हमले में 26 पुलिसकर्मियों को मार दिया था. पिछले साल भी एक बारूदी सुरंग के हमले में 33 लोगों की मौत हो गई थी. पीपुल्स वॉर ग्रुप और एक अन्य कम्युनिस्ट विद्रोही संगठन माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर ने इसी साल फ़रवरी में घोषणा की थी कि वे पुलिस के ख़िलाफ़ सुनियोजित हमले तेज करने जा रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||