|
नक्सली हिंसा से रेल यातायात प्रभावित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार और झारखंड राज्यों में दो नक्सलवादी संगठनों के बुलाए एक दिन के बंद के दौरान कई हिंसक घटनाएँ होने के समाचार मिले हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार पीपुल्स वॉर ग्रुप और माओइस्ट कम्युनिस्ट सेंटर की हिंसा के कारण कई जगह रेल सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. नक्सलवादी संगठनों ने इस बंद का आहवान कथित पुलिस ज़्यादतियों के ख़िलाफ़ किया है. अन्य नक्सलवाद प्रभावित राज्यों - आँध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. बिहार, झारखंड प्रभावित एजेंसियों के अनुसार एक विस्फोट में अंकोरा रेलवे स्टेशन को क्षति पहुँची है. मुग़लसराय-पटना और मुग़लसराय-गया के बीच भी कई जगह पर रेल की पटरी को नुकसान पहुँचाया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हावड़ा और दिल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच लगभग दो दर्जन रेलगाड़ियाँ बुरी तरह प्रभावित हुई है. कुछ जगह रेल सेवा को रद्द भी करना पड़ा है. झारखंड में नक्सलवादियों ने दनिया और दसरा रेलवे स्टेशनों पर हमले किए और इन जगहों के आसपास रेल सेवाएँ ठप्प हो गईं. नक्सवादियों ने हरिहरगंज के फ़ोन एक्सचेंज में भी विस्फोट किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||