BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 जून, 2004 को 00:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोदी का मुद्दा ख़त्म हुआः महाजन
प्रमोद महाजन
प्रमोद महाजन ने कहा कि मोदी को हटाने के मुद्दे पर आगे कोई बात नहीं होगी
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव प्रमोद महाजन ने कहा है कि मुंबई में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के संबंध में कोई चर्चा नहीं होगी.

महाजन ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी को हटाने का मुद्दा अब ख़त्म हो चुका है.

प्रमोद महाजन ने कहा कि पार्टी पिछले चुनाव में हार के बावजूद कोई 'बलि का बकरा' नहीं ढूंढ रही है.

उन्होंने कहा,"हर कोई लोकसभा चुनाव के नतीजे से नाखुश है. मगर हम कोई बलि का बकरा नहीं तलाश रहे".

 हर कोई लोकसभा चुनाव के नतीजे से नाखुश है. मगर हम कोई बलि का बकरा नहीं तलाश रहे
प्रमोद महाजन

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिन की बैठक के लिए सभी प्रमुख भाजपा नेताओं समेत पूरे देश से पार्टी प्रतिनिधि मुंबई में एकत्र हुए हैं.

मंगलवार को कार्यकारिणी में वेंकैया नायडू भाषण देंगे.

अगले दिन 23 जून को लालकृष्ण आडवाणी भाषण देंगे. कार्यकारिणी का समापन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण से होगा.

गुजरात और मोदी का मुद्दा

 वाजपेयी पार्टी में सबसे ऊँचे कद के नेता हैं और अगर वे कोई मुद्दा उठाते हैं तो उन्हें कौन रोकेगा
प्रमोद महाजन

प्रमोद महाजन ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात मामले पर चर्चा हुई थी जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने ये बयान जारी किया था कि मोदी को फ़िलहाल नहीं हटाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वेंकैया नायडू के बयान को सहमति दी है.

लेकिन जब उनसे ये पूछा गया कि कहीं वाजपेयी ख़ुद ही गुजरात का मुद्दा नहीं छेड़ दें, तो महाजन बोले,"वाजपेयी पार्टी में सबसे ऊँचे कद के नेता हैं और अगर वे कोई मुद्दा उठाते हैं तो उन्हें कौन रोकेगा".

उल्लेखनीय है कि वाजपेयी ने पिछले दिनों मनाली में छुट्टियाँ मनाते वक़्त गुजरात के दंगों को हार का एक कारण बताते हुए कहा था कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस बारे में कोई भी फ़ैसला हो सकता है.

उनके बयान के बाद भाजपा समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी ख़ासी राजनीतिक सुगबुगाहट नज़र आई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>