|
मोदी का मुद्दा ख़त्म हुआः महाजन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव प्रमोद महाजन ने कहा है कि मुंबई में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के संबंध में कोई चर्चा नहीं होगी. महाजन ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी को हटाने का मुद्दा अब ख़त्म हो चुका है. प्रमोद महाजन ने कहा कि पार्टी पिछले चुनाव में हार के बावजूद कोई 'बलि का बकरा' नहीं ढूंढ रही है. उन्होंने कहा,"हर कोई लोकसभा चुनाव के नतीजे से नाखुश है. मगर हम कोई बलि का बकरा नहीं तलाश रहे". पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिन की बैठक के लिए सभी प्रमुख भाजपा नेताओं समेत पूरे देश से पार्टी प्रतिनिधि मुंबई में एकत्र हुए हैं. मंगलवार को कार्यकारिणी में वेंकैया नायडू भाषण देंगे. अगले दिन 23 जून को लालकृष्ण आडवाणी भाषण देंगे. कार्यकारिणी का समापन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण से होगा. गुजरात और मोदी का मुद्दा प्रमोद महाजन ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात मामले पर चर्चा हुई थी जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने ये बयान जारी किया था कि मोदी को फ़िलहाल नहीं हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वेंकैया नायडू के बयान को सहमति दी है. लेकिन जब उनसे ये पूछा गया कि कहीं वाजपेयी ख़ुद ही गुजरात का मुद्दा नहीं छेड़ दें, तो महाजन बोले,"वाजपेयी पार्टी में सबसे ऊँचे कद के नेता हैं और अगर वे कोई मुद्दा उठाते हैं तो उन्हें कौन रोकेगा". उल्लेखनीय है कि वाजपेयी ने पिछले दिनों मनाली में छुट्टियाँ मनाते वक़्त गुजरात के दंगों को हार का एक कारण बताते हुए कहा था कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस बारे में कोई भी फ़ैसला हो सकता है. उनके बयान के बाद भाजपा समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी ख़ासी राजनीतिक सुगबुगाहट नज़र आई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||