|
मोदी का मुद्दा पुराना पड़ा: वाजपेयी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का मुद्दा अब पुराना पड़ गया है. दिल्ली में पार्टी की संसदीय दल की बैठक के पहले वाजपेयी ने यह बयान दिया है. हालाँकि छुट्टियाँ मनाने मनाली गए वाजपेयी ने कई बार गुजरात और वहाँ के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बयान दिया था. उन्होंने गुजरात दंगों को पार्टी की हार की एक प्रमुख वजह बताई थी और यह भी कहा था कि दंगों के बाद नरेंद्र मोदी को न हटाना बड़ी ग़लती थी. उन्होंने यह कहकर पार्टी में नया विवाद खड़ा कर दिया था कि इस महीने 22 तारीख़ को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस विषय पर बातचीत होगी. लेकिन अब वाजपेयी का यह कहना कि नरेंद्र मोदी का मुद्दा पुराना पड़ गया है और अब पार्टी को भविष्य पर चर्चा करनी चाहिए,उनके पहले वाले बयान के उलट है. मनाली में वाजपेयी के गुजरात और नरेंद्र मोदी पर बयान के बाद पार्टी अध्यक्ष वेंकैया नायडू और फिर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने वाजपेयी से बात भी की थी. 22 से 24 जून तक मुंबई में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. लेकिन गुजरात पर वाजपेयी के बयान के बाद 20 तारीख़ को पार्टी की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||