|
वाजपेयी फिर बोले: गुजरात पर चर्चा होगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ज़ोर देकर कहा है कि मुंबई में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गुजरात पर चर्चा होगी. भारतीय जनता पार्टी में गुजरात में दो साल पहले हुए दंगों, उनके बाद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को न हटाया जाना और फिर लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर विवाद चल रहा है. हाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात दंगों को पार्टी की हार का एक मुख्य कारण बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि दंगों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को न हटाना भी एक ग़लती थी इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद नरेंद्र मोदी के बचाव में मैदान में उतर आए. यहाँ तक कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने भी कह दिया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की कोई योजना नहीं है. वेंकैया नायडू ने तो ये भी कहा था कि मुंबई में होने वाली बैठक में गुजरात के मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी. लेकिन वाजपेयी ने इस पूरे विवाद के बीच गुरुवार को फिर अपनी बात ज़ोरदार ढंग से दोहराई. उन्होंने कहा, "हम मुंबई में गजरात पर चर्चा करेंगे. हम खुले दिमाग से चर्चा करेंगे. हम ऐसे मुद्दे पर चर्चा जीत और हार दोनो ही परिस्थितियों में करते हैं. हम चर्चा करने से नहीं डरेंगे." असल में गुजरात का मुद्दा उठा या नहीं, इसका पता तो 22 जून को ही चल पाएगा जब कार्यकारिणी की बैठक होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||