BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 जून, 2004 को 08:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मोदी को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं'
बीजेपी के नेता
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी इसी महीने मुंबई में होगी
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की कोई योजना नहीं है.

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए वेंकैया ने कहा कि मुंबई में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एजेंडा में भी यह मुद्दा शामिल नहीं है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पिछले दो दिनों के दौरान अपने बयान में गुजरात दंगों को पार्टी की हार का एक कारण बताया था.

उन्होंने यह भी कहा था कि दंगों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को न हटाना भी एक ग़लती थी.

इस मुद्दे पर सोमवार को पार्टी अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने अपने निवास स्थान पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के बाद वाजपेयी से बातचीत की.

वाजपेयी इस समय हिमाचल प्रदेश के मनाली में छुट्टियाँ बिता रहे हैं.

वाजपेयी ने अपने बयान में यह भी संकेत दिया था कि इस महीने 22 से 24 तारीख़ तक मुंबई में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मोदी को हटाए जाने पर कोई फ़ैसला हो सकता है.

लेकिन पार्टी अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि नरेंद्र मोदी को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

संघ की प्रतिक्रिया

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख के सुदर्शन ने गुजरात दंगों पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के बयान की आलोचना की है.

 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के लिए गुजरात दंगों को कारण बताना ग़लत है
के सुदर्शन, आरएसएस प्रमुख

रविवार रात नागपुर में संघ के एक महीने चले शिविर के समापन समारोह में सुदर्शन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के लिए गुजरात दंगों को कारण बताना ग़लत है.

सुदर्शन ने कहा कि अगर गुजरात दंगे कारण थे तो बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में क्यों जीती.

उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि मीडिया ही यह उछाल रही है कि बीजेपी गुजरात दंगों के कारण लोकसभा चुनाव में हारी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>