BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 जून, 2004 को 16:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बातचीत जारी रखेंगे: अंसारी
हुर्रियत नेता
हुर्रियत नेता मोलवी अब्बास अंसारी ने कहा कि बातचीत जारी रहेगी
भारतीय कश्मीर में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मौलवी अब्बास अंसारी ने बयान दिया है कि वे प्रधानमंत्री और उपप्रधानमंत्री के स्तर पर केंद्र से बातचीत करते आए हैं और इस स्तर पर बातचीत जारी रखेंगे.

भारत के गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने हाल में बीबीसी के विशेष कार्यक्रम 'हार्डटॉक इंडिया' में कहा था कि यदि ज़रूरी हुआ तो हुर्रियत के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल होंगे.

लेकिन हुर्रियत कॉनफ़्रेंस ने औपचारिक तौर पर इस विषय में अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

लेकिन बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन कहते हैं कि लगता है बातचीत जारी रहेगी और मौलवी अंसारे का बयान भी इसी का संकेत है.

इस विषय में बीबीसी संवाददाता ने वरिष्ठ हुर्रियत नेता प्रोफ़ेसर अब्दुल ग़नी बट से गृह मंत्री शिवराज पाटिल के बयान पर बातचीत की.

प्रोफ़ेसर बट का कहना था, "इस विषय में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की कार्यकारी परिषद की बैठक सोमवार को होगी और तब ही कुछ तय होगा."

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हुर्रियत कॉनफ़ेंस जो सोच चल रही है उसके मुताबिक नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चाहे वैसा अहम फ़ैसला न ले सकें जिसकी अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी से उम्मीद की जा सकती थी, लेकिन बातचीत जारी रहेगी.

उधर भारतीय कश्मीर में रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय सेना ने भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर पाँच 'घुसपैठियों' को मार दिया है.

प्रवक्ता का कहना था कि शुक्रवार रात को सेना ने पाया कि 'घुसपैठियों' का एक दल नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहा है.

उनके अनुसार दोनो तरफ़ से गोलीबारी हुई और शुक्रवार रात को दो और शनिवार सुबह तीन 'घुसपैठी' मारे गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>