|
जया बच्चन राज्य सभा की उम्मीदवार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म अभिनेत्री जया बच्चन राज्य सभा के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार होंगी. समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह के क़रीबी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन के अलावा चार अन्य को उत्तर प्रदेश से राज्य सभा का उम्मीदवार बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में मंत्री भगवती सिंह और समाजवादी पार्टी नेता राम नारयण साहू, नंद किशोर यादव और कमाल अख़्तर भी राज्य सभा के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे. एक छठे उम्मीदवार की घोषणा बाद में की जाएगी. यह जानकारी आज दिल्ली में पार्टी महासचिव अमर सिंह ने दी. संसद के ऊपरी सदन की 65 सीटों के लिए 15 राज्यों से सदस्यों का चुनाव 28 जून को होगा. आपत्ति एक संवाददाता सम्मेलन में अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल के हाल के बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई.
उन्होंने कहा कि यदि कॉंग्रेस चाहे तो सरकार से अपना समर्थन वापस भी ले सकती है लेकिन उन्होंने कहा कि इससे उनकी सरकार को कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके पहले रायबरेली में सोनिया गाँधी ने कहा था कि मुलायम सिंह सरकार अपराध रोकने में असफल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल भी प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर कई “शिकायतों” का ज़िक्र कर चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||