|
साझा न्यूनतम कार्यक्रम की घोषणा 27 को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली काँग्रेस गठबंधन सरकार का साझा न्यूनतम कार्यक्रम 27 मई को घोषित किया जाएगा. रविवार को काँग्रेस नेता सोनिया गांधी के घर पर काँग्रेस और सहयोगी दलों की बैठक में ये फ़ैसला किया गया. लगभग सवा घंटे तक चली बैठक के बाद सहयोगी दलों के नेताओं ने बताया कि 25 या 26 मई को सहयोगी दल एक बार फिर मिलेंगे जिसमें न्यूनतम कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने बताया कि 27 मई को इस कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. काँग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा पहले ही तैयार कर लिया है और इसपर सहयोगी दलों की राय ली जा रही है. सहयोगी दल
सोनिया गांधी के घर पर हुई बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा काँग्रेस की ओर से अर्जुन सिंह, प्रणब मुखर्जी, अहमद पटेल और अंबिका सोनी शामिल हुए. वामपंथी दलों की ओर से सीपीएम नेता हरकिशन सिंह सुरजीत, सीपीआई नेता ए बी बर्धन, फ़ॉरवर्ड ब्लॉक नेता डी बिस्वास और आरएसपी नेता अबनी रॉय बैटक में आए. सहयोगी दलों की ओर से आरजेडी नेता लालू यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, लोकजनशक्ति पार्टी नेता रामविलास पासवान, डीएमके नेता दयानिधि मारन, एमडीएमके नेता वाइको, टीआरएस नेता ए नरेंद्र, पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती, जेएमएम नेता शिबू सोरेन और मुस्लिम लीग नेता ई अहमद ने बैठक में हिस्सा लिया. वाम दलों की बैठक काँग्रेस सहयोगियों की बैठक से पहले साझा कार्यक्रम पर सहमति के लिए वामपंथी दल आपस में एक अलग बैठक करेंगे. एमडीएमके नेता वाइको ने कहा है कि साझा कार्यक्रम पर सहयोगी दलों में कोई मतभेद नहीं है और वामपंथी दलों की बैठक के कारण ही कार्यक्रम की घोषणा टाली गई. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी कहा है कि साझा कार्यक्रम को लेकर कोई अड़चन नहीं है. येचुरी ने ये भी बताया कि सहयोगी दलों की बैठक में साझा न्यूनतम कार्यक्रम के पालन की निगरानी के लिए समन्वय समिति बनाए जाने पर भी विचार होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||