|
बांग्लादेश में नाव दुर्घटना, कई मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के पश्चिमी हिस्से में 200 से भी अधिक लोगों को ले जा रही एक नाव डूब गई है. राजधानी ढाका से लगभग 170 किलोमीटर दक्षिण में चांदपुर प्रांत की पुलिस का कहना है कि लगभग 50 लोग तैरकर बाहर आने में क़ामयाब हो गए हैं. अब तक आठ शव बरामद हो चुके हैं जबकि बाक़ी लोगों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी पता नहीं चला है. बचाव अभियान ज़ोरों पर है. बताया जा रहा है कि मेघना नदी में अचानक तूफ़ान आ जान से ये दुर्घटना हुई है. दो तलों वाली ये नाव ढाका की ओर जा रही थी. बांग्लादेश में नाव दुर्घटनाएँ अब आम होती जा रही हैं जहाँ नदियाँ तो काफ़ी बड़ी संख्या में हैं मगर सुरक्षा का स्तर काफ़ी नीचे है. अब तक पाए गए शवों में महिलाएँ और बच्चों दोनों के ही शव हैं. दुर्घटना रविवार तड़के साढ़े तीन बजे हुई और उस समय अधिकतर यात्री सो रहे थे और इसीलिए माना जा रहा है कि वे नाव में फँसे रह गए. आस-पास के गाँव वाले और मछुआरे लोगों को बचाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||