|
काँग्रेस संसदीय दल की बैठक 15 को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कॉंग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी का संसदीय दल 15 मई को एक बैठक में नए नेता का चुनाव करेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री पद की दावेदार हैं, सोनिया गाँधी का कहना था कि आमतौर पर संसदीय दल का नेता ही प्रधानमंत्री बनता है. चौदहवीं लोकसभा के नतीजों से उत्साहित काँग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह केंद्र में अगली सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेगी. दिल्ली में काँग्रेस पार्टी कार्यालय पर चल रहे जश्न के बीच अध्यक्ष सोनिया गाँधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने कहा कि काँग्रेस की अगुआई वाला गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. पटेल ने कहा, "सारी औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद काँग्रेस अपने नेतृत्व में केंद्र में ग़ैर एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेगी." प्रधानमंत्री पद के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा कि काँग्रेस पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिल-बैठकर इस मुद्दे पर कोई फ़ैसला करेगी. इससे पहले राजग में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फ़र्नांडीस ने घोषणा की कि उनका गठबंधन विपक्ष में बैठेगा. उधर प्रधानमंत्री वाजपेयी ने आज शाम को राष्ट्रपति से मिलकर अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है. बीजेपी के अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी. कुछ ही समय बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी पत्रकारों को संबोधित करने वाली हैं जिसके बाद शायद प्रधानमंत्री पद के बारे में चल रही अटकलों पर लगाम लगेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||