|
थम गया चुनाव प्रचार का सिलसिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शनिवार को शाम पाँच बजे चौदहवीं लोकसभा के लिए चल रही राजनीतिक घमासान का प्रचार अभियान ख़त्म हो गया. अब न तो सड़कों पर लाउड स्पीकरों से फ़िल्मी धुन में चुनाव प्रचार वाले गानों का शोर होगा और न ही पार्कों-मैदानों में रैलियों के ऊँचे सुर वाले भाषण होंगे. अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों को रोड शो की इजाज़त नहीं होगी, उम्मीदवार अब गली-गली और द्वार-द्वार जाकर ही वोट माँग सकेंगे. पाँचवे और अंतिम दौर के चुनाव के लिए 10 मई यानी सोमवार को मतदान होना है. इस दौर के मतदान में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, केंद्रीयमंत्री जगमोहन, बीसी खँडूरी और साहिब सिंह वर्मा, वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, तेरहवीं लोकसभा के उपाध्यक्ष पीएम सईद, मणिशंकर अय्यर और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह सहित कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनके अलावा टीआर बालू, विजय गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नाम भी अपना राजनीतिक भविष्य तय करेंगे. 16 राज्य इस चरण में 149 महिला उम्मीदवारों सहित 2132 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य दाँव पर लगा है.
कुल 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 182 संसदीय सीटों पर सोमवार को मतदान होगा. इनमें पश्चिम बंगाल की 42, तमिलनाडु की 39, केरल की 20, पंजाब की 13, हरियाणा की 10, दिल्ली की सात, उत्तरांचल की पाँच और हिमाचल प्रदेश की चार सीटों सहित उत्तर प्रदेश की अंतिम 18, मध्य प्रदेश की बाकी 19 और जम्मू-कश्मीर की बाकी दो सीटों के लिए मतदान होना है. इसके अलावा असम, सिक्किम, लक्षदीप, पॉडिचेरी और चंडीगढ़ की एक-एक सीटों के लिए मतदान होना है. लोकसभा चुनावों के साथ ही सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होना है. इनके लिए भी आज प्रचार का आखिरी दिन था. इससे पहले 20, 22 और 26 अप्रैल को पहले तीन चरणों के मतदान हुए थे. पाँच मई को चौथे चरण का मतदान हुआ था. वोटों की गिनती सभी लोकसभा सीटों के लिए मतों की गणना 13 मई को होगी.
उम्मीद की जा रही है कि सुबह सात बजे मतगणना शुरु होने के कुछ ही घंटों के भीतर सभी परिणाम आ जाएंगें. इनके साथ ही राज्यों के विधानसभाओं के चुनाव परिणाम आने हैं. हालांकि आंध्र प्रदेश इसका अपवाद रहेगा क्योंकि छह महीने के भीतर नई विधानसभा के गठन की क़ानूनी आवश्यकता के चलते वहाँ मतगणना 11 मई को ही हो जाएगी. शेष तीन राज्यों, कर्नाटक, उड़ीसा और सिक्किम के परिणाम 13 को ही आएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||