BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 मई, 2004 को 06:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में शांति प्रक्रिया की कोशिशें तेज़
एंटन बालासिंघम
बालासिंघम अगले सप्ताह नॉर्वे के विदेश मंत्री से मिलने वाले हैं
तमिल चरमपंथी संगठन एलटीटीई के मुख्य वार्ताकार एंटन बालासिंघम शांति प्रक्रिया को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिशों के तहत श्रीलंका पहुँच गए हैं.

बालासिंघम लंदन से राजधानी कोलंबो पहुँचे जहाँ से उन्हें एलटीटीई के क़ब्ज़े वाले इलाक़े किलीनोची ले जाया गया.

बालासिंघम वहाँ एलटीटीई प्रमुख प्रभाकरण से मुलाक़ात करेंगे.

श्रीलंका में नई सरकार के गठन के बाद एलटीटीई के साथ शांति प्रक्रिया की नए सिरे से कोशिश हो रही है.

इन्हीं कोशिशों के तहत कुछ दिनों पहले नॉर्वे के विशेष दूत इरिक सोल्हेम ने एलटीटीई के राजनीतिक प्रमुख एसपी तमिलसेल्वन और राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंग के साथ मुलाक़ात की थी.

नॉर्वे एलटीटीई और श्रीलंका सरकार के बीच शांति वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है.

एलटीटीई के मुख्य वार्ताकार एंटन बालासिंघम अगले सप्ताह नॉर्वे के विदेश मंत्री जॉ पीटरसन से मिलने वाले हैं.पीटरसन अगले सप्ताह कोलंबो आ रहे हैं.

नॉर्वे के विशेष दूत इरिक सोल्हेम ने राष्ट्रपति कुमारतुंग और एलटीटीई के वरिष्ठ नेता से मुलाक़ात के बाद कहा था कि बातचीत सकारात्मक रही है लेकिन उन्होंने ज़्यादा विवरण नहीं दिए.

उन्होंने कहा था कि आशा की किरण दिख रही है और शांति वार्ता दोबारा शुरू हो सकती है लेकिन शायद बहुत जल्दी नहीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>