|
राजस्थान काँग्रेस अध्यक्ष का निधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान काँग्रेस के अध्यक्ष अबरार अहमद का मंगलवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. मंगलवार को सुबह क़रीब साढ़े चार बजे अबरार अहमद की कार टोंक ज़िले में एक ट्रक से टकरा गई. अबरार अहमद की मौक़े पर ही मौत हो गई. वे 48 वर्ष के थे. अबरार अहमद के साथ दो अन्य लोग भी मारे गए हैं. जिनमें उनका ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. अबरार अहमद केंद्र की नरसिंह राव सरकार में वित्त राज्य मंत्री रह चुके थे और उन्होंने पार्टी महासचिव का भी पद संभाला था. अबरार अहमद को नारायण सिंह के स्थान पर पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वे फ़िलहाल राज्यसभा सांसद थे. काँग्रेस ने प्रदेश के मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए अबरार अहमद को पार्टी का अध्यक्ष बनाया था. उनके निधन से पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कुछ वर्ष पहले राजस्थान के ही वरिष्ठ काँग्रेसी नेता राजेश पायलट का भी एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||