BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 अप्रैल, 2004 को 13:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्टार वोटरों के निर्वाचन क्षेत्र से

गोविंदा
गोविंदा ने मतदान में देर होने की शिकायत की
सोमवार को मुंबई में लोकसभा की छह सीटों के लिए मतदान के दौरान अनेक लोग शिकायत कर रहे थे कि फोटो पहचान होने के बावजूद उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है.

सोमवार की सुबह सात बजे मुंबई में मतदान शुरू हुआ तो मरीन ड्राइव के पास एक मतदान केंद्र पर बूढ़े और रिटायर्ड लोग ही नज़र आ रहे थे जिनमें से अधिकतर ने सुबह की सैर के बाद पोलिंग स्टेशन की रुख़ किया था. मतदान केंद्र पर सुबह साढ़े सात बजे तक 10 लोग वोट डाल चुके थे.

इससे ज़रा आगे मालबार हिल्स के अमीर लोगों के इलाक़े में एक मतदान केंद्र पर एक ही परिवार के चार लोग वोट देने जा रहे थे. एक स्थानीय स्कूल में बनाए गए उस पोलिंग स्टेशन पर लोग अपने परिवार के साथ गाड़ियों में वोट डालने आ रहे थे.

लेकिन एक मतदाता मोहन असरानी ने अपना मतदाता पहचान-पत्र दिखाते हुए कहा कि जब वे वोट डालने गए तो उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था इसलिए उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया जबकि पिछले चुनाव में उन्होंने इसी मतदान केंद्र पर वोट डाला था.

इसी क्षेत्र में अभिनेता अनुपम खेर को भी मतदाता सूची में अपना नाम नहीं मिला, और वे वोट नहीं डाल सके.

दक्षिणी मुंबई में भारत के एक बड़े व्यापारी अदि गोदरेज ने भी यही शिकायत की कि जब वह वोट डालने गए तो उनसे कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है.

जिन्हें शिकायत थी
अनुपम खेर
अदि गोदरेज
तनीशा
काजोल
पूनम ढिल्लन
राम नाईक
गोविंदा

मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायत मुंबई में आम बात है. भाजपा के उम्मीदवार संजय निरूपम के लिए चुनाव अभियान चलाने वाली फ़िल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लन भी जब वोट डालने गईं तो उनका नाम भी मतदाता सूची से ग़ायब था.

मुंबई में उत्तर-पश्चिम के क्षेत्र सांताक्रुज और बांद्रा में ज़्यादातर फिल्मी हस्तियाँ रहती हैं जिन्होंने वहाँ अपना वोट डाला.

इनमें पद्मिनी कोल्हापुरी, प्रीति जिंटा, देव आनंद, सुरेश ओबरॉय और संगीतकार नौशाद आदि शामिल थे. क्रिकेट के हीरो, सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी पत्नी के साथ जाकर अपना वोट डाला.

शिकायतें

यह इलाक़ा सुनील दत्त के चुनाव क्षेत्र में आता है. एक और फ़िल्म अभिनेत्री तनुजा अपनी बेटी काजोल और तनीशा के साथ वोट डालने गईं तो तनीशा का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था.

देव आनंद
देव आनंद भी शामिल थे वोट डालने वालों में

इस पर काजोल ने कहा कि मतदाता सूची में ग़लती है, मेरा नाम है और मेरी बहन का नहीं है.

जानी-मानी लेखिका शोभा डे ने अपना वोट तो डाला लेकिन बाहर खड़े उन लोगों की तरफ इशारा करते हुए जो वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण बाहर खड़े थे, कहा कि यह बहुत परेशानी की बात है और किसी को तो इसकी जवाबदेही लेनी होगी.

मतदाता सूची में नाम न होने की आम शिकायत के अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में ख़राबी की शिकायत भी कुछ क्षेत्रों से सामने आई है.

उत्तरी मुंबई में फिल्म अभिनेता गोविंदा के प्रतिद्वंदी केंद्रीय मंत्री राम नाईक का कहना था कि वह सुबह सात बजे ही वोट डालने चले गए थे ताकि बाद में वो अपने क्षेत्र का दौरा कर सकें. लेकिन पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग मशीन ख़राब थी जिसके कारण वो आधे घंटे बाद ही मतदान कर सके.

दूसरी तरफ, गोविंदा ने शिकायत की है कि उनके क्षेत्र में मतदाता सूची समय पर नहीं पहुँची जिसके कारण पोलिंग नौ बजे शुरू हो सकी.

बांद्रा में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भी छह साल बाद अपना वोट डाला.

उन पर 1989 में धर्म के नाम पर चुनावी अभियान चलाने के आरोप में उनके वोट डालने पर पाबंदी लगा दी गई थी. इसकी वजह से वह पिछले तीन आम चुनाव में वोट नहीं डाल सके थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>