|
बिलकीस मामले में आरोपपत्र दाख़िल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई ने बिलकीस बानो बलात्कार और सामूहिक हत्या मामले में 20 लोगों के ख़िलाफ़ आरोपपत्र दाख़िल कर दिया है. बिलकीस बानो का आरोप है कि गुजरात में मार्च 2002 में हुए दंगों के दौरान उनेके साथ बलात्कार किया गया और उनके 14 रिश्तेदारों की हत्या कर दी गई. गुजरात में राजधानी अहमदाबाद के निकट धाओद की एक विशेष अदालत में सीबीआई ने यह आरोपपत्र दाख़िल किया. इन लोगों पर धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र), धारा 302 (हत्या)और धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिन 20 लोगों के ख़िलाफ़ आरोपपत्र दाख़िल किया गया है उनमें छह पुलिस अधिकारी, दो डॉक्टर और 12 अन्य लोग शामिल हैं. इन 20 लोगों में से 14 अभी न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें मिटाने की कोशिश की. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने नए सिरे से जाँच शुरू की थी. सीबीआई ने इस मामले में दो बार प्रगति रिपोर्ट भी सुप्रीम कोर्ट में भी पेश की है जिनमें गुजरात पुलिस पर उंगली उठाई गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||