|
वाजपेयी ने लखनऊ से नामांकन पत्र भरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भर दिया है. इस मौक़े पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ थे. इनमें प्रमुख थे प्रमोद महाजन, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह. उत्तर प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन भी वहाँ मौजूद थे. पिछले दिनों उनके जन्मदिन पर हुए एक समारोह के दौरान भगदड़ मचने से 22 महिलाओं की मौत हो गई थी. इस मौक़े पर महिलाओं को साड़ियाँ बाँटी जा रही थी. काँग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था और चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की थी. प्रधानमंत्री वाजपेयी की इस हादसे के बाद अपना चुनावी कार्यक्रम बीच में रोककर वहाँ पहुँचे थे और कहा था कि इस घटना पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. दूसरी ओर काँग्रेस ने लखनऊ से प्रधानमंत्री वाजपेयी के ख़िलाफ़ पार्टी के राज्यसभा सांसद अखिलेश दास को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. पहले काँग्रेस ने घोषणा की थी कि पार्टी निर्दलीय उम्मीदवार राम जेठमलानी का समर्थन करेगी. प्रधानमंत्री वाजपेयी ने भी बुधवार को अपने पुराने मित्र राम जेठमलानी से अपील की थी कि वे उनके ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने के अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||