|
मुशर्रफ़ का दौरा अभी संभव नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का भारत दौरा द्विपक्षीय बातचीत में प्रगति पर निर्भर करेगा. चीन दौरे पर गए कसूरी ने शुक्रवार को चाइना डेली अख़बार से कहा कि मुशर्रफ़ भारत दौरे पर जाना चाहते हैं लेकिन इसे संभव बनाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है. कसूरी ने कहा, "वह भारत जाना चाहते हैं जैसा कि पहले भी उनकी इच्छा रही है. सब कुछ भारत पर निर्भर करता है. यह(दौरा) शांति वार्ताओं में प्रगति पर निर्भर करता है." उन्होंने कहा, "ऐसी किसी भी यात्रा से पहले बहुत कुछ किए जाने की ज़रूरत है." इससे पहले चीन की राजधानी बीजिंग में राजनयिकों और शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए कसूरी ने भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय बातचीत के अगले दौर की ज़िक्र किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जून में दोनों देशों के बीच बातचीत के अगले दौर के बारे में कसूरी ने कहा, "पाकिस्तान खुले मन के साथ बातचीत के प्रक्रिया में शामिल होने को तैयार है." उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले का एक न्यायोचित हल निकलना चाहिए जो कि भारत और पाकिस्तान के अलावा कश्मीरियों को भी स्वीकार्य हो. कसूरी ने इस बात का संकेत भी दिया कि उनका देश भारत के साथ सियाचिन और सर क्रीक जैसे अन्य विवादास्पद मुद्दों पर भी रचनात्मक बातचीत करना चाहता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||