BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 फ़रवरी, 2004 को 12:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एनडीए और काँग्रेस की चुनावी सरगर्मियाँ
प्रधानमंत्री वाजपेयी राष्ट्रीय जनताँत्रिक गठबंधन के नेताओं के साथ
राष्ट्रीय जनताँत्रिक गठबंधन राजनीतिक स्थिरता और विकास के मुद्दों पर ज़ोर दे रहा है
भारत में लोकसभा चुनावों से संबंधित सरगरमियाँ तेज़ हो गई हैं.

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के सांसदों को संबोधित किया है.

उन्होंने राजनीतिक स्थिरता और विकास पर ज़ोर दिया है और इन मुद्दों को मतदाताओं के बीच ले जाने की बात कही.

महत्वपूर्ण है कि इस बैठक में जयललिता की पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक के नेता भी शामिल थे.

दूसरी ओर, काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की है.

उन्होंने काँग्रेस के कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि एनडीए के कथित कुशासन और कमज़ोरियों को जनता के सामने लाया जाए.

'फ़ील गुड' बनाम 'कुशासन'

सोनिया गाँधी
काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की है

समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि पूरे देश में जो 'फ़ील गुड' यानी ख़ुशहाली का महौल है, उसे आने वाले चुनावों में मतों में परिवर्तित करना होगा.

उनका दावा था कि चुनाव चाहे समय से पाँच महीने पहले करवाए जा रहे हैं लेकिन एनडीए सरकार सत्ता में वापस आएगी.

प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा कि गठबंधन सरकार के बावजूद सरकार ने राजनीतिक स्थिरता प्रदान की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश की छवि को बेहतर किया.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्रियों और एनडीए के संयोजक जॉर्ज फ़र्नंडिस की भी प्रशंसा की.

काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की बुलाई बैठक और भोज में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेता भी शामिल थे.

उन्होंने कहा कि काँग्रेस कई राज्यों में कई राजनीतिक दलों से गठबंधन करने के लिए बातचीत कर रही है लेकिन ये गठबंधन नीतियों और कार्यक्रम के आधार पर ही होंगे.

उन्होंने गठबंधन सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमज़ोर करने का आरोप लगाया.

सोनिया गाँधी का आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में दंगों के समय विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नफ़रत फैलाने पर रोक न लगाकर सामाजिक ढाँचे को नुकसान पहुँचाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>