|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काँग्रेस ने वाघेला को पद से हटाया
गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह वाघेला को पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह बीके गडवी को नया अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि गडवी शंकर सिंह वाघेला का स्थान लेंगे. ख़बरों के अनुसार शंकर सिंह वाघेला ने पिछले दिनों अपना नया मंच शक्ति दल बना लिया था. इससे कारण काँग्रेस नेतृत्व उनसे नाराज़ था. ये पूछे जाने पर कि शंकर सिंह वाघेला का क्या होगा काँग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शंकर सिंह वाघेला पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि कई राज्यों में पार्टी की प्रदेश इकाइयों में फेरबदल किए गए हैं, उसी के तहत शंकर सिंह वाघेला को हटाया गया है. प्रेक्षकों का कहना है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बुरी हार के बाद से ही शंकर सिंह वाघेला के राजनीतिक भविष्य को लेकर आशंकाएँ व्यक्त की जाने लगी थीं. उन्हें एक नाटकीय विद्रोह के बाद भाजपा से निकाल दिया गया था और उसके बाद कुछ समय तक उन्होंने अपनी पार्टी चलाई और फिर काँग्रेस में शामिल हो गए. द्रमुक-काँग्रेस का समझौता काँग्रेस ने शनिवार को घोषणा की है कि उसके और द्रमुक के बीच लोकसभा सीटों को लेकर समझौता हो गया है. काँग्रेस के महासचिव कमलनाथ ने जानकारी दी कि उनकी द्रमुक प्रमुख करुणानिधि से मुलाक़ात के बाद सीटों का समझौता हुआ. हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि बँटवारा किस तरह का हुआ है. कमलनाथ ने बताया कि पांडिचेरी में पीएमके को सीट दिए जाने के संबंध में बातचीत चल रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||