|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'अहमदियों को ग़ैर-मुसलमान करार दें'
बांग्लादेश में कई कट्टरपंथी इस्लामी समूहों के एक गठबंधन ने अहमदिया समुदाय के सदस्यों को आधिकारिक तौर पर ग़ैर-मुसलमान करार देने के लिए सरकार को तीन महीने का समय और दिया है. उन्होंने शुक्रवार की नमाज़ के बाद ढाका के बीचो-बीच एक प्रदर्शन किया और उसी में ये चेतावनी भी दी. फ़िलहाल सरकार ने अहमदिया समुदाय के प्रकाशनों पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन अभी तक उन्हें ग़ैर मुसलमान करार देने की मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. इस्लामी संगठन के नेता इस प्रतिबंध से तो ख़ुश हैं लेकिन अपनी इस मांग पर टिके हुए हैं कि इस मुद्दे को संसद के इसी सत्र में सुलझाया जाए. मार्च के पहले सप्ताह में संसद में मध्यावकाश रहेगा. उधर अहमदिया समुदाय के नेताओं का कहना है कि उनके सदस्यों को अब ज़्यादा सुरक्षा की ज़रूरत है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में उनके ख़िलाफ कई प्रदर्शन हो चुके हैं. इन सदस्यों को कदियानियों के नाम से जाना जाता है, और बांग्लादेश में इनकी संख्या लगभग एक लाख तक है. वहीं कट्टरपंथी इस्लामी समूहों ने शुक्रवार को धमकी दी थी कि यदि इस अवधि में उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे ढाका में अहमदियों की मुख्य मस्जिद पर कब्ज़ा कर लेंगे. अब ऐसा लगता है कि सरकार इस मुद्दे को लेकर असमंजस में पड़ी है.जबकि अहमदिया समुदाय के प्रकाशनों पर प्रतिबंध की देश और विदेश दोनों में काफ़ी निन्दा की गई है. वैसे सरकार इन कट्टरपंथी संगठनों के नेताओं को शांत करने का प्रयत्न कर रही है क्योंकि इनमें से कुछ ऐसी इस्लामी पार्टी से जुड़े हुए हैं जो वहाँ की संयुक्त सरकार की एक घटक है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||