|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'बिस्वा इज्तेमा' में लाखों मुसलमान
दुनिया के कई देशों से लगभग 35 देशों से दस लाख मुसलमान श्रद्धालु, मौलवी और विद्वान बांग्लादेश में एकत्र हुए हैं. वे भाग लेंगे 'बिस्वा इज्तेमा' में जिसे हज के बाद में दुनिया में मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा जमावड़े माना जाता है. हर साल होने वाले इस जमावड़े का मक़सद शांति और सदभावना को बढ़ावा देना है. इसमें भाग लेने वाले इस्लाम के प्रति पूरी निष्ठा रखते हैं लेकिन राजनीति से दूर रहते हैं. राजधानी ढाका के पास तुराग नदी के किनारे होने वाले इस कार्यक्रम के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और चिकित्सकों और सुरक्षाकर्मियों को सैकड़ों की संख्या में तैनात किया गया है. विशेष रेल, बस और फेरी सेवाओं की भी व्यवस्था की गई है. आयोजकों का कहना है कि सोमवार को समारोह की समाप्ति पर नमाज़ के पढ़े जाने के समय लगभग तीस लाख श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है. इस समारोह के दौरान भाग लेने वाले मुसलमान सादगी से रहेंगे और वे ज़मीन पर चटाई बिछाकर टैंटों में ही सोएँगे. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार इस समारोह का आयोजन दिल्ली स्थित इस्लामी प्रचारकों के संगठन तबलीग़ जमात ने किया है और इसमें हर मुसलमान भाग ले सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||