|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हज़ारों मुसलमान सम्मेलन में जमा हुए
गुजरात में मुसलमानों की सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी चिंता जताने के लिए एक मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए-गुजरात ने रविवार को एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जिसमें हज़ारों लोग शामिल हुए. सम्मेलन में गुजरात के अलावा अन्य राज्यों के मुसलमान भी शामिल हुए. सम्मेलन को संबोधित करने वालों में मौलाना असद मदनी, मौलाना महमूद मदनी और फ़िल्मकार महेश भट्ट शामिल थे. 'उत्पीड़न' वक्ताओं ने केंद्र और गुजरात राज्य की सरकारों से मुसलमानों के उत्पीड़न पर रोक के लिए क़दम उठाने और संविधान की भावनाओं के अनुरूप काम करने की अपील की.
विभिन्न वक्ताओं ने गुजरात के मुसलमानों के ख़िलाफ़ ‘आतंकवाद निरोधक क़ानून’ पोटा के कथित दुरुपयोग का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने बेस्ट बेकरी हत्याकांड के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट की सक्रियता की तारीफ़ की. मुसलमान नेताओं ने सभी धर्मनिरपेक्ष ताक़तों की एकजुटता का आह्वान भी किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||