|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तीन फ़रवरी को पेश होगा अंतरिम बजट
भारत में सरकार ने घोषणा की है कि तीन फ़रवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. रेल का अंतरिम बजट 30 जनवरी को पेश करने का फ़ैसला किया गया है. इस तरह आम चुनाव समय से पहले कराने की एक तरह से उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. संसदीय कार्यमंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पाँच फ़रवरी को ये सत्र समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष से कहा गया है कि वह 29 जनवरी को सत्र बुलाएँ जबकि राज्यसभा के सभापति से 30 जनवरी से सत्र बुलाने की माँग की गई है. उन्होंने बताया कि इन तारीख़ों का अंतिम फ़ैसला वित्त मंत्री जसवंत सिंह और रेल मंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बातचीत के बाद ही किया गया है. संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री वाजपेयी ने राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाक़ात की और उन्हें इस पूरे कार्यक्रम के बारे में बताया. स्वराज का कहना था कि ये इस वर्ष का पहला सत्र नहीं होगा क्योंकि शीतकालीन सत्र के बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित नहीं किया गया था. यूँ तो आम चुनाव सितंबर-अक्तूबर माह में होने थे मगर सरकार चाहती है कि चुनाव पहले ही करा लिए जाएँ. इसके पीछे देश की बेहतर आर्थिक स्थिति बताया जा रहा है. साथ ही देश में 'फ़ील गुड फ़ैक्टर' की चर्चा भी आम है जिसके तहत चर्चा हो रही है कि हर व्यक्ति की स्थिति काफ़ी सुखद है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||