BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जनवरी, 2004 को 12:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रधानमंत्री की कई आर्थिक घोषणाएँ
प्रधानमंत्री वाजपेयी और लॉर्ड मेघनाथ देसाई
प्रधानमंत्री वाजपेयी ने ब्रिटेन के लॉर्ड मेघनाथ देसाई को भी सम्मानित किया

भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उदघाटन करते हुए उद्योगों के लिए अनेक रियायतों की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की कि अब भारतीय कंपनियाँ अपनी कुल संपदा का सौ प्रतिशत तक विदेश में निवेश कर सकेंगी जिसकी सीमा अब तक सिर्फ़ दस करोड़ डॉलर थी.

साथ ही उन्होंने विदेशों में कृषि क्षेत्र में काम करने पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की.

साथ ही, प्रधानमंत्री वाजपेयी ने घोषणा की कि सरकार भारतीय मूल के लोगो के साथ बेहतर संपर्क के लिए दिल्ली में 25 करोड़ रुपए की लागत से प्रवासी भारतीय केंद्र स्थापित करेगी.

वाजपेयी ने कहा कि सरकार भारत में पढ़ने वाले अप्रवासी भारतीय बच्चों के लिए शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की व्यवस्था करेगी और उनसे अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी.

प्रधानमंत्री वाजपेयी ने भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारतवासियों के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों का भी आह्वान किया.

प्रवासी समारोह के मुख्य अतिथि गयाना के राष्ट्रपति भरत जगदेव हैं.

यह दूसरा प्रवासी भारतीय सम्मेलन है, इसकी शुरूआत पिछले साल हुई थी.

इस अवसर पर उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा और प्रवासी भारतीय समिति के प्रमुख डॉक्टर एलएम सिंघवी भी मौजूद थे.

समारोह में साठ देशों के 2000 से अधिक प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>