|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कल्पना चावला को प्रवासी सम्मान
अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला को प्रवासी भारतीय दिवस के मौक़े पर सम्मानित किया है. अमरीकी अंतरिक्ष शटल कोलंबिया के हादसे में फ़रवरी 2003 में मारी गईं कल्पना चावला को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीयों के योगदान की सराहना की. कल्पना चावला के अलावा ग्यारह अन्य लोगों को भी शुक्रवार को प्रवासी भारतीय दिवस के मौक़े पर सम्मानित किया गया. ये वो लोग हैं जिन्होंने विदेश में रहकर अलग-अलग क्षेत्रों में ऊँचाई और प्रतिष्ठा हासिल की है. इस सूची में संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ अधिकारी और लेखक शशि थरूर से लेकर फिजी के भूतपूर्व प्रधानमंत्री महेंद्र चौधरी शामिल हैं. कुवैत की मरियम चिश्ती और लंदन में राजनीतिशास्त्र के विद्वान लॉर्ड मेघनाद देसाई भी सम्मानित लोगों में शामिल हैं. इनके अलावा गयाना के राष्ट्रपति भरत जगदेव भी सम्मानित किए गए जो प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि भी थे. प्रवासी भारतीय दिवस सम्मान पिछले वर्ष से शुरू किए गए हैं और इसका उद्देश्य भारत से बाहर रहने वाले लोगों के योगदान को रेखांकित करना है. पिछले वर्ष मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ और कीनिया में रहने वाले भारतीय व्यवसायी मनु छाबरिया सहित दस लोगों को सम्मानित किया गया था. प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम नौ जनवरी से 11 जनवरी तक चलेंगे जिनमें दुनिया भर में रहने वाली जाने-माने भारतीय हस्तियाँ हिस्सा ले रही हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||