|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सार्क शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग सम्मेलन, सार्क की तीन दिन की बैठक की शुरुआत हो गई है. नेपाल के प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा ने औपचारिक रूप से इस बारहवें सम्मेलन का उद्धाटन किया. इसके सात सदस्य देशों के नेता मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने और आतंकवाद से निबटने के उपायों पर विचार करने वाले हैं. भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संकेत दिया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से कश्मीर सहित अन्य मामलों पर बात करने को तैयार हैं लेकिन वे सार्क के दौरान नहीं होगी. प्रधानमंत्री का कहना था कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ऐसे नेता हैं जिनसे इस मुद्दे पर बात हो सकती है. उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से बात करने कोई आपत्ति नहीं है चाहे कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान अलग-अलग राय रखते हैं. इससे पहले इन देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना के लिए एक व्यवस्था बनाने पर सहमति हो गई थी. कूटनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दोनों देशों के संबंधों में पहले के मुक़ाबले काफ़ी बेहतरी के संकेत हैं. दो साल के अंतराल के बाद गुरूवार को एक बार फिर दोनों देशों के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है और मुक्त व्यापार क्षेत्र में प्रगति को भी एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||