|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सार्क सम्मेलन के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सार्क सम्मेलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. पिछले पंद्रह दिनों में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर दो बार हुए हमलों को देखते हुए सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी. हमलों के बाद भारतीय प्रधानमंत्री वाजपेयी की यात्रा पर सवाल ही खड़े हो गए थे. लेकिन भारत ने सार्क शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री के जाने की पुष्टि की.
लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पाकिस्तान यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में ख़ास सतर्कता बरती जा रही है. भारत के स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी के कंमाडो पहले ही पाकिस्तान पहुँच चुके हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के सुरक्षा बल भी बड़ी संख्या में तैनात रहेंगे. पाकिस्तान के गृह मंत्री फैसल सालेह हयात का कहना था कि हमने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. हमने सुरक्षा के हरसंभव इंतज़ाम किए हैं. पाकिस्तान के भारी हथियारों से लैस सैनिक और पुलिस वाले सुरक्षा नाकों पर तैनात हैं और वे वाहनों और आने-जाने वालों की तलाशी ले रहे हैं. इस्लामाबाद के पास स्थित मर्गला पहाड़ियों को भी सैनिकों ने अपने अधिकार में ले रखा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||