|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'पाकिस्तान कश्मीर पर अपना रवैया बदले'
भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा है कि पाकिस्तान को कश्मीर पर अपना रवैया बदलना होगा. उन्होंने कहा कि सार्थक द्विपक्षीय बातचीत के लिए यह ज़रूरी है. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन(सार्क) की शिखर बैठक के लिए इस्लामाबाद जाने से एक दिन पहले पाकिस्तानी अख़बार डॉन में प्रकाशित साक्षात्कार में वाजपेयी ने कहा कि भारत कश्मीर मुद्दे के समाधान के प्रति आशान्वित है. उन्होंने कहा, "मैं इसे लेकर आशान्वित हूँ. लेकिन पाकिस्तान के दृष्टिकोण में बुनियादी बदलाव की ज़रूरत है."
वाजपेयी ने कहा, "जब तक पाकिस्तान जम्मू कश्मीर पर अपना यह रवैया नहीं बदलता कि मुस्लिम बहुल राज्य होने के नाते इसे पाकिस्तान का हिस्सा होना चाहिए, इस मुद्दे पर कोई सार्थक बातचीत नहीं हो सकती." उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले को दोस्ती और समझ से हल करने की ज़रूरत है, संदेह और शत्रुता के रहते इसका कोई समाधान नहीं निकल सकता. वाजपेयी ने नियंत्रण रेखा पर बाड़ लगाने की भारत की कार्रवाई को उचित ठहराया. उन्होंने कहा, "बाड़ लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य चरमपंथियों की घुसपैठ को रोकना है." उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर बाड़ लगाए जाने पर अपनी नाखुशी जता चुका है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||