|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सार्क में बातचीत का कार्यक्रम नहीं: भारत
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ एक अवसर पर आमने-सामने होंगे. लेकिन भारत ने कहा है कि फिलहाल दोनों देशों के बीच बातचीत का कोई कार्यक्रम नहीं है. दिल्ली स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि भारतीय विदेश सचिव शशांक ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि सार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत का कोई कार्यक्रम तय नहीं है. इधर, समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पाकिस्तान के विदेश सचिव रियाज़ खोखर ने जानकारी दी," सभी सातों देशों और सरकारों के प्रमुखों ने सार्क में हिस्सा लेने की पुष्टि की है और सभी नेता राष्ट्रपति द्वारा आयोजित एक भोज में हिस्सा लेंगे." उन्होंने शनिवार को एक पत्रकारवार्ता में बताया कि यह भोज चार जनवरी को आयोजित किया जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के बीच जनवरी, 2002 के बाद से कोई मुलाक़ात नहीं हुई है. हालांकि भारतीय विदेश सचिव शशांक ने दिल्ली में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में इस बात की पुष्टि की कि भारतीय प्रधानमंत्री वाजपेयी सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएँगे.
सार्क सम्मेलन 4 से 6 जनवरी तक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ऊपर हुए हमलों को देखते हुए सार्क सम्मेलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई जा रही थी. पाकिस्तान के विदेश सचिव का कहना था कि सम्मेलन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और इस दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. उन्होंने जानकारी दी कि किसी देश ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की माँग नहीं की है और यदि कोई माँग करता है तो हम उसे संतुष्ट करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक दो और तीन जनवरी को होगी और सम्मेलन की शुरूआत चार जनवरी को होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||