|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काबुल में संयुक्त राष्ट्र परिसर को निशाना बनाया
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक विस्फोट के कारण संयुक्त राष्ट्र परिसर की दीवार नष्ट हो गई है. अफ़ग़ान पुलिस का कहना है कि इस विस्फोट से कोई हताहत नहीं हुआ है. ये परिसर राष्ट्रपति निवास के नज़दीक है. विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह पाँच बजे हुआ. काबुल पुलिस के प्रमुख बाबा जान ने समाचार एजेंसी एपी को बताया," ये एक बम विस्फोट था और ये अफ़ग़ानिस्तान के दुश्मनों का काम है." पिछसे सप्ताह काबुल में कई रॉकेट हमले हुए थे. जाँच इनके पीछे तालेबान समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस अभी इनकी जाँच कर रही है. इधर,काबुल में क़बायली सरदारों की परंपरागत महासभा लोया जिरगा चल रही है जिसमें नए संविधान पर चर्चा चल रही है.
दस दिन पहले लोया जिरगा की शुरूआत के बाद से काबुल में ये तीसरा विस्फोट है. अंतरराष्ट्रीय शांति सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे भी इस विस्फोट की जाँच कर रहे हैं क्योंकि ये उनके मुख्यालस से एक किलोमीटर से कम दूरी पर हुआ है. कुछ दिनों पहले ऐसी ख़बरें आईं थीं कि तालेबान लड़ाके फिर सक्रिय हो रहे हैं. पाकिस्तान में बीबीसी के दफ़्तर में एक वीडियो पहुँचा था जिसमें पहली बार तालेबान को संगठित हो कर दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में खुले रूप से घूमते दिखाया गया था. लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने इन ख़बरों से इनकार करते हैं कि तालेबान लड़ाके फिर संगठित हो रहे हैं. दो साल से जब से तालेबान का पतन हुआ है उनके लड़ाके अमरीकी-नेतृत्व वाले बलों को परेशानी में डाले हुए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||