|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तालेबान संगठित नहीं हो रहे हैं: करज़ई
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि तालेबान लड़ाके फिर संगठित हो रहे हैं. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि तालेबान से देश की राजनीतिक प्रक्रिया को कोई ख़तरा नहीं है. हामिद करज़ई का कहना था कि विदेशी और स्थानीय सहायताकर्मियों पर हमले अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण को बंद नहीं करवा पाएँगे. संयुक्त राष्ट्र के अफ़ग़ानिस्तान के प्रतिनिधि लख्दर ब्राहिमी ने घोषणा की थी कि सुरक्षा स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति पद का चुनाव टाला जा सकता है. इसके पहले शुक्रवार को पाकिस्तान में बीबीसी के दफ़्तर में एक वीडियो पहुँचा था जिसमें पहली बार तालेबान को संगठित हो कर दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में खुले रूप से घूमते दिखाया गया है. तालेबान ने छह हफ़्ते पहले तुर्की के जिस इंजीनियर का अपहरण किया था उसकी रिहाई के बाद यह वीडियो भेजा है. इसमें उन्हें देसी बम तैयार करते भी दिखया गया है. वीडियो में अपहरण के दृश्य भी शामिल हैं. यह सब ऐसे समय पर है जब अमरीकी नेतृत्व के बलों ने तालेबान और अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अपना एक बड़ा अभियान ऑपरेशन ऐवालाँश शुरू किया है. तुर्की के इंजीनियर के अपहरण के चित्र होने की वजह से यह माना जा रहा है कि यह वीडियो असली है और इसमें दिखाए गए लोग तालेबान लड़ाके ही हैं. इस इंजीनियर को बारह दिन पहले रिहा किया गया है. दो साल से जब से तालेबान का पतन हुआ है उनके लड़ाके अमरीकी-नेतृत्व वाले बलों को परेशानी में डाले हुए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||