BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2003 को 06:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तालेबान फिर पैर जमा रहे हैं: संयुक्त राष्ट्र
अफ़ग़ान विद्रोही
अफ़ग़ान विद्रोही जगह-जगह सक्रिय हैं

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख शांतिरक्षक अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध के बाद बनी सरकार की कमज़ोरी की वजह से तालेबान फिर सक्रिय होते नज़र आ रहे हैं.

सुरक्षा परिषद को अपनी नियमित जानकारी में शांतिरक्षक अभियान के उप महासचिव ज्याँ मारी गुहेनो ने कहा कि अब भी असुरक्षा से जुड़े कई मामले अनसुलझे हैं.

उनका कहना था, कई सीमावर्ती इलाक़ों में तालेबान ज़िला प्रशासन पर अपना अप्रत्यक्ष नियंत्रण बढ़ाते जा रहे हैं.

जर्मनी ने उत्तरी नगर कुंदूज़ के आसपास अपने साढ़े चार सौ सैनिकों की तैनाती पर सहमति ज़ाहिर कर दी है.

 यह एक चिंताजनक संकेत है कि सरकार में सदस्यों के मतभेदों के बावजूद जो एक राजनीतिक एकजुटता क़ायम हो गई थी वह कमज़ोर होती नज़र आ रही है

प्रमुख शांतिरक्षक अधिकारी

यह वह इलाक़ा है जहाँ राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने शुक्रवार को निरस्त्रीकरण और लोगों को संगठित करने के अभियान की शुरुआत की थी.

लेकिन वैसे अभी तक अन्य देशों ने सुरक्षा परिषद के नेतृत्व में काबुल के बाहर तैनात किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बल के लिए ही सैनिक भेजे जाने की बात की है.

गुहेनो ने कहा, "यह एक चिंताजनक संकेत है कि सरकार में सदस्यों के मतभेदों के बावजूद जो एक राजनीतिक एकजुटता क़ायम हो गई थी वह कमज़ोर होती नज़र आ रही है".

असुरक्षा की भावना

उन्होंने कहा कि असुरक्षा की भावना पुनर्निर्माण के काम को धीमा कर रही है.

अफ़ग़ान सरकार अगले दो साल में एक लाख विद्रोहियों को निहत्था करने का इरादा रखती है.

अनुमान है कि देश भर में इस तरह के चार लाख लोग मौजूद हैं.

लेकिन इस बारे में अब भी संदेह है कि अफ़ग़ानिस्तान के क़बायली नेता इसमें कितनी मदद करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>