BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 दिसंबर, 2003 को 12:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लोया जिरगा की कार्यवाही में हंगामा
लोया जिरगा सभा स्थल
लोया जिरगा की कार्यवाही ठप पड़ी

अफ़ग़ानिस्तान में कबायली सरदारों की परंपरागत महासभा लोया जिरगा में एक महिला सदस्य के बयान के बाद हंगामा मच गया और कार्यवाही में बाधा पड़ी है.

लोया जिरगा में एक महिला प्रतिनिधि मलाली जोया ने कहा कि 1980 के दौरान सोवियत संघ के ख़िलाफ़ लड़ने वाले मुजाहिदीन ही हाल के वर्षों में अफ़ग़ानिस्तान के ख़राब माहौल के लिए ज़िम्मेदार हैं.

महिला प्रतिनिधि ने माँग थी कि इन लोगों के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय अदालत में मामला चलाया जाना चाहिए.

कई प्रतिनिधियों ने उनके इस बयान पर तालियाँ बजाईं.

लेकिन कई प्रतिनिधियों ने नाराज़गी से 'कम्युनिस्टों को मौत' जैसे नारे लगाए.

इस नारेबाज़ी पर तभी काब़ू पाया जा सका जब एक बड़े मुजाहदीन नेता अब्दुल रब सयाफ़ ने शांति की अपील की.

देश के संविधान की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए यह बैठक हो रही है.

संविधान पर विचार के लिए 500 से ज़्यादा प्रतिनिधि जुटे हैं. इनमें सौ महिलाएँ शामिल हैं.

प्रतिनिधि 1967 के संविधान की जगह लागू किए जाने वाले नए संविधान में केंद्र-राज्य शक्ति संतुलन पर विचार कर रहे हैं.

क्या है लोया जिरगा?

यह अफ़ग़ानिस्तान की एक अनूठी संस्था है जिसमें तमाम कबायली समूहों के नेता एक साथ बैठते हैं.

इसकी बैठक में देश के मामलों पर विचार विमर्श कर फ़ैसले किए जाते हैं.

लोया जिरगा पश्तो भाषा का शब्द है और इनका मतलब है महापरिषद.

सैकड़ों साल पुरानी यह संस्था इस्लामी शूरा या सलाहकार परिषद जैसे सिद्धांत पर ही काम करती है.

अब तक कबीलों के आपसी झगड़े सुलझाने, सामाजिक सुधारों पर विचार करने और नए संविधान को मंज़ूरी देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>