|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंधार में बम धमाका, 20 घायल
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार के केंद्र में एक ज़बरदस्त बम धमाका हुआ है. धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं. धमाका स्थानीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े बारह बजे शहर के चौक शिदा इलाक़े में हुआ, जो कि शहर का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है. शहर के सैनिक कमांडर ख़ान मोहम्मद के अनुसार शुरुआती तौर पर तो ये लगा कि हमला कार बम के ज़रिए किया गया मगर मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी के अनुसार शायद ये साइकिल के ज़रिए किया गया है. उन्होंने इसकी ज़िम्मेदार तालेबान पर डाली है. मोहम्मद ने कहा, "बेशक इसके पीछे तालेबान या अल-क़ायदा है." कंधार के पुलिस प्रमुख मोहम्मद हाशिम ने भी इसके लिए तालेबान और अल-क़ायदा को ही ज़िम्मेदार ठहराया है. उधर रॉयटर्स समाचार एजेंसी के संवाददाता के अनुसार वह जिस होटल में रुके हैं वहाँ की खिड़कियों के शीशे चूर-चूर हो गए और उन्होंने 10 से भी अधिक लोगों को घायल देखा है. उनमें से कुछ को काफ़ी चोटें आई हैं. कंधार तालेबान का गढ़ रहा है और वे अमरीकी नेतृत्त्व वाली फ़ौजों के अलावा, अफ़ग़ान अधिकारियों और सहायताकर्मियों को निशाना बनाते रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||