|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रदर्शकारियों पर गोलीबारी में एक की मौत
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में रक्षा मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति के मारे जाने की ख़बर है. गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं. रक्षा मंत्रालय के बाहर सेना के पूर्व अधिकारी प्रदर्शन कर रहे थे. दरअसल सेना में सुधार की घोषणा के बाद हज़ारों लोग बेकार हो गए हैं. काबुल से बीबीसी संवाददाता क्रिस्पिन थोरॉल्ड के अनुसार रविवार को रक्षा मंत्रालय के बाहर चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो उठा. माना जा रहा है कि सरकारी कमांडो ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर गोलियाँ चलाईं, दो मंत्रालय के भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों और मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक़ कई लोग गोलीबारी में घायल हुए हैं. पिछले कुछ महीनों से सेना के पूर्व अधिकारी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. सरकार ने सेना में बड़े पैमाने पर सुधार लागू किए हैं, लेकिन इसके कारण कम से कम 20 हज़ार लोगों को अपनी नौकरियाँ गँवानी पड़ी है. सेना में सुधार इसे जातीय रूप से संतुलित करने की कोशिशों के तहत किया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||