|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रमन सिंह को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया है. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 90 सीटों में से 50 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है जबकि अजित जोगी के नेतृत्व में काँग्रेस पार्टी को 36 सीटें मिली हैं. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अंदरूनी कलह को टालने के विचार से वहाँ किसी को मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं किया था. लेकिन मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भाजपा की ओर से सबसे आगे माने जा रहे दिलीप सिंह जूदेव पर रिश्वत लेने के आरोप लगे, रिश्वत लेते हुए उनकी वीडियो टेलीविज़न पर दिखाई दी. इसके बाद उन्हें केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा और उनकी दावेदारी भी जाती रही. आरोप लगने के बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पद से यह कहते हुए इस्तीफ़ा दिया था कि निर्दोष साबित होने तक वे पद नहीं लेंगे. रमन सिंह इस वर्ष के शुरू में केंद्र में मंत्री का पद छोड़कर चुनाव की तैयारी करने के लिए अपने गृह राज्य छत्तीसगढ़ लौटे थे. उन्हें छत्तीसगढ़ के दूसरे नेता केंद्रीय खान मंत्री रमेश बैस का मुक़ाबला करना पड़ा, बैस पिछड़ी जाति के नेता हैं जिनकी संख्या राज्य में चालीस प्रतिशत के करीब है. अब देखना है कि इस फ़ैसले पर राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की क्या प्रतिक्रिया होती है, ख़ास तौर पर रमेश बैस और दिलीप सिंह जूदेव की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||