|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वाजपेयी का पाकिस्तान जाना पक्का
भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अगले साल होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएँगे. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने वाजपेयी की इस यात्रा की अटकलों की पुष्टि करते हुए ये जानकारी दी. इससे पाकिस्तान और भारत के बीच चल रही शांति की कोशिशों में और तेज़ी आ सकती है. प्रवक्ता के अनुसार वाजपेयी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर जफ़रुल्ला ख़ान जमाली को चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि चार जनवरी से शुरू हो रहे शिखर सम्मेलन में वह हिस्सा लेने जाएँगे. प्रवक्ता के अनुसार यह चिट्ठी गुरुवार की सुबह ही भेजी गई है. भारत और पाकिस्तान ने ईद के मुबारक़ मौके पर नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम घोषित कर रखा है. दोनों देश संबंध सुधारने की कई कोशिशें कर रहे हैं और दोनों के बीच हवाई रिश्ते बहाल करने का फ़ैसला भी हो चुका है. इससे अलावा पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने श्रीनगर-मुज़फ़्फराबाद बस सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति भी जताई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||