BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 दिसंबर, 2003 को 10:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली में काँग्रेस को पूर्ण बहुमत
शीला दीक्षित
काँग्रेस की नेता शीला दीक्षित

दिल्ली में काँग्रेस ने अपनी सत्ता बरक़रार रखी है, पार्टी ने मदनलाल खुराना के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही भाजपा को पीछे छोड़ दिया है.

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में काँग्रेस ने 47 सीटें जीत ली हैं जबकि भाजपा के हाथ सिर्फ़ 20 सीटें लगी हैं.

तीन सीटें अन्य दलों के हाथों लगी हैं. इनमें एक सीट राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी ने जीती है.

काँग्रेस दूसरी बार शीला दीक्षित के नेतृत्व में चुनाव लड़ी थी.

शीला दीक्षित ने अपनी गोल मार्केट सीट जीत ली है. उन्होंने पूर्व क्रिकेट खिलड़ी कीर्ति आज़ाद की पत्नी पूनम आज़ाद को हराया.

जीतने के बाद शीला दीक्षित ने अपनी जीत का श्रेय विकास के कार्यों को दिया.

उनका कहना था कि उनकी पार्टी दिल्ली के विकास के लिए काम करती रहेगी.

हालाँकि भारतीय जनता पार्टी के कई प्रमुख नेता जीतने में सफल रहे हैं.

खुराना की प्रतिक्रिया

भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार मदनलाल खुराना, पूर्व मंत्री जगदीश मुखी और हरभजन सिंह बल्ली जीतने में सफल रहे हैं.

चुनाव नतीज़ों के आने के बाद भाजपा के नेता मदन लाल खुराना ने कहा कि उनका राजनीति छोड़ने का इरादा नहीं है.

 ये जीत विकास कार्यों की है और मेरी प्राथमिकता विकास कार्य ही रहेगी

शीला दीक्षित

उन्होंने हार के लिए मीडिया पर आरोप लगाया कि उसने शुरू से ही पार्टी की ख़राब छवि पेश की.

भाजपा के कुछ अन्य प्रमुख नेता जैसे राम भज और नंदकिशोर गर्ग हार गए हैं.

उधर काँग्रेस के प्रेम सिंह और अजय माकन जैसे नेता फिर जीत गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>