|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक्ज़िट पोल-दिल्ली में कॉंग्रेस, मध्यप्रदेश में भाजपा
भारत के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब एक्ज़िट पोल या मतदान के बाद के सर्वेक्षण सामने आ रहे हैं. ये मतदान से पहले हुए सर्वेक्षणों से बहुत अलग नहीं हैं. इनमें से अधिकतर का मानना है कि कॉंग्रेस दिल्ली में सत्ता में बनी रहेगी लेकिन मध्यप्रदेश में उसे भारतीय जनता पार्टी के हाथों शिकस्त का मुँह देखना पड़ सकता है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों के बीच काँटे का मुक़ाबला रह सकता है. कुछ निजी टीवी चैनेलों का अनुमान है कि 203 सदस्यीय मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा को स्पष्ट बढ़त हासिल होगी. दिल्ली में सभी सर्वेक्षण कॉंग्रेस की भारी जीत की भविष्यवाणी करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे दस से बीस तक सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान में कॉंग्रेस को 77 से 91 और भाजपा की 85 से 95 के बीच सीटें मिलने की संभावना ज़ाहिर की जा रही है. सर्वेक्षणों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस और भाजपा दोनों में से कोई भी सत्ता में आ सकती है. चारों राज्यों-मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली के लिए हुए चुनावों में मतदान 56 प्रतिशत आँका गया है. मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा लेकिन मध्यप्रदेश से छिटपुट हिंसा के समाचार मिले. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||