|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रतिक्रिया से पाकिस्तान ख़ुश
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद क़सूरी ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी रोकने की पाकिस्तानी पेशकश पर भारत की प्रतिक्रिया की प्रशंसा की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर ज़फ़रुल्लाह ख़ान जमाली ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी रोकने की पेशकश की थी. इसका भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्वागत किया था. साथ ही भारत ने सियाचिन ग्लेशियर में भी युद्धविराम का प्रस्ताव रखा. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने कहा, "हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की गोलीबारी बंद करने की एकतरफ़ा पेशकश का स्वागत करते हैं और इस पर हमारा रवैया सकारात्मक होगा."
उन्होंने दोनो देशों के बीच संचार संबंधों को बेहतर बनाने के पाकिस्तान सरकार के फ़ैसले का भी स्वागत किया और सुझाया कि इसके लिए तकनीक क्षेत्र में दोनो पक्षों की बातचीत होनी चाहिए. लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने ये भी कहा कि 'स्थायी युद्धविराम के लिए कश्मीर में घुसपैठ ख़त्म होनी चाहिए.' इसके बाद विदेश मंत्री क़सूरी का कहना था, "भारत से जो प्रतिक्रिया आई है उसके लिए बहुत साहस चाहिए था क्योंकि भारत आरोप लगाता आया है कि 'घुसपैठ' तब होती है जब सेना गोलीबारी करती है." उनका कहना था कि भारत ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री क़सूरी ने कहा कि पाकिस्तान की पेशकश पूरे कश्मीर के बारे में है और इसमें सियाचिन ग्लेशियर भी शामिल है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||