|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कश्मीर पर हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस की योजना
भारतीय कश्मीर में मौलवी अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाले प्रमुख अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस ने कहा है कि उसने कश्मीर समस्या के समाधान के लिए एक योजना बनाई है. इस हुर्रियत संगठन के प्रवक्ता अब्दुल गनी भट्ट ने श्रीनगर में कहा कि ये योजना विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से बातचीत करने के बाद बनाई गई है. लेकिन उन्होंने इस योजना के बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं बताया और केवल इतना कहा कि ये कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के अनुसार है. उनका कहना था, "हम अपनी योजना के बारे में पहले दुनिया को बताएँगे और दिल्ली में स्थित विभिन्न देशों के राजदूतों के सामने उसे रखेंगे और उसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे." अब्दुल गनी भट्ट का कहना था कि भारत और पाकिस्तान को इस योजना के बारे में बाद में बताया जाएगा ताकि उनके पास इसे स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प न हो." भारत में केंद्र सरकार की हुर्रियत की उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से बातचीत की हाल की पेशकश का भी हुर्रियत नेता ने हवाला दिया.
उन्होंने कहा, "अचानक बातचीत करने से पहले हमने आम राय कायम करने की कोशिश की. " उन्होंने आश्वासन दिया कि हुर्रियत दोबारा एक हो जाएगी. इस संगठन के एक और नेता मीरवायज़ उमर फ़ारूक़ ने ज़ोर देकर कहा कि हुर्रियत कश्मीर समस्या के समाधान के लिए बातचीत करना चाहती है. उनका कहना था, "हमें सरकार से बातचीत के लिए कोई औपचारिक न्योता नहीं मिला है. यदि हमें न्योता मिलता है तो हम ज़रूर बातचीत करेंगे और कश्मीरियों की राय रखेंगे." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||